हिंदी नाटक मे भारतेन्दु काल
Abstract
आज से कुछ वर्ष पूर्व विद्यानों की यह धारणा थी कि, नाटक का उद्भव और विकास 19 वीं शती में हुआ, किन्तुं डॉ. दशरथ ओझाने अपने महत्वपूर्ण अनुसंधान धारा यह सिद्ध करने के च की हैं कि नाटक का उदभव 13 वीं शती में हुआ। उनके मतानुसार हिन्दी का सर्व प्रथम नाटक " गाय सुकुमार रास" है । जिसकी रचना सं. 1289 में हुई ।
डॉ ओझा नें मैथिली नाटकों, रासलीला विषयक नाटकों तथा पद्यषद्ध नाटकों की चर्चा भी की है, किन्तुं हिन्दी साहित्य में नाटकों का वास्तविक आरंभ भारतेन्दु काल से ही हुआ ।
Downloads
References
(१) हिन्दी साहित्य: - युग और प्रवृतिर्या, नई दिल्ली- डॉ. शिवकुमार शर्मा - पृष्ठ नं. 596
(२) हिन्दी साहित्य युग और प्रवृतिर्या - डॉ. शिवकुमार शर्मा - पृष्ठ नं. 597
(३) हिन्दी नाटक और भारतेन्दु - डॉ. प्रमोदकुमार सिंह, सुधीर प्रताप सिंह अनिलकुमार सोलंकी पृष्ठ नं. 66
(४) हिन्दी नाटक और भारतेन्दे: - डॉ. प्रमोदकुमार सिंह, सुधीर प्रताप सिंह अनिलकुमार सोलंकी पृष्ठ नं. 66
(५) हिन्दी नाटक और भारतेन्दु: - डॉ. प्रमोदकुमार सिंह, सुधीर प्रताप सिंह अनिलकुमार सोलंकी पृष्ठ नं. 66
(६) हिन्दी नाटक और भारतेन्दु डॉ. प्रमोदकुमार सिंह, सुधीर प्रताप सिंह अनिलकुमार सोलंकी ६७