टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विद्यार्थियो के मूल्यों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन
Keywords:
मूल्य, समाज, पारिवारिक वातावरण, व्यवहार, मानसिकताAbstract
वर्तमान समय में टीवी पर प्रसारित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रभाव विद्यार्थियो में विभि्ान्न प्रकार के मनोविकारो को जन्म दे रहा है। इन कार्यक्रमोंसे न केवल मानसिक अपितु व्यावहारिक परिवर्तन भी देखें जा सकते है। प्रस्तुत अध्ययन का उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियो पर टीवी कार्यक्रमों का उनके मूल्यों पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करना है, जिसमें उनके नैतिक, सामाजिक व धार्मिक मूल्यों की पहचान कर निष्कर्ष प्राप्त किये गये है।
Downloads
References
• आत्रेय एस-पी (1974). मनोंविज्ञान में सांख्यिकी
• अग्रवाल मीनू (2001). मूल्य शिक्षण आगरा
• भटनागर सुरेष (2007). शिक्षण मनोविज्ञान
• भार्गव महेष (2005). आधुनिक मनोविज्ञान परिक्षण व मापन
• पाठक पी-डी. शिक्षा मनोविज्ञान
• शर्मा आर-ए (2014) "शिक्षा मनोविज्ञान के मूल तत्व, अग्रवाल पब्लिकेशन
• सिंह डॉ- विजेन्द्र (2005) "उदीयमान भारतीय समाज एवं शिक्षा, अरिहन्त शिक्षा प्रकाशन, जयपुर