माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व पर सोशल मीडिया का प्रभाव

माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व पर सोशल मीडिया का प्रभाव

Authors

  • Indu Pareek

Keywords:

माध्यमिक स्तर, विद्यार्थी, व्यक्तित्व, सोशल मीडिया का प्रभाव

Abstract

आज मनुष्य अंतरिक्ष मानव है जो चाँद तक पहुच गया है क्योंकि यह युग सोशल मीडिया का युग है। इन सोशल मीडिया माध्यमों से अपने विचारों, भावनाओं और संदेशों को एक-दूसरे तक संप्रेषित किया करते थे। संवाद के माध्यम तकनीक के साथ बदलते चले गए। कहा जाता है मनुष्य सभी जीवों में  सर्वश्रेष्ठ है। आदिमानव के काल से वह 21वीं शताब्दी में अंतरिक्ष तक पहुँच गया है। 2000 के दशक के शुरू में सॉफ्टवेयर विकास कर्ताओं ने अंतिम  इस्तेमालकर्ताओं को इस बात में सक्षम बनाया कि वे वर्ल्ड वाइड वेब पर स्थिर और निष्क्रिय पृष्ठों को देखने के बजाय अधिक परस्पर क्रियाशील बन सके  ऑनलाइन या वास्तविक समुदायों में प्रयोक्ता-जनित सामग्री का इस्तेमाल कर सके। इसकी परिणीति वेब 2.0 के रूप में हुई और सबसे महत्वपूर्ण बात यह हुई कि  इससे एक अद्भुत प्रयोग का सृजन हुआ जिसे अब हम सोशल मीडिया कहते हैं। 

वर्तमान में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी जोकि सोशल मीडिया के उपयोगकर्ता हैं वे अपने साथ कुछ उद्देश्यों को लेकर चल रहे हैं। इन उद्दश्यों में सामाजिक उद्देश्य व शैक्षिक उद्देश्य शामिल हैं। इन्हीं दोनों पर आधारित उनकी समस्त क्रियाएँ सम्पादित होती रहती हैं। वास्तविकता में सोशल मीडिया का विभिन्न रूपों में उपयोग विद्यार्थियों को कई तरीकों से प्रभावित करता है। प्रस्तुत शोधपत्र में माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व पर सोशल मीडिया का प्रभाव की जाँच करने हेतु किया गया है। जिसमे विवरणात्मक अनुसंधान प्ररचना का प्रयोग खास कर किया गया है। शोध उपकरण के रूप में छात्रों के व्यक्तित्व की जाँच करने एवं उसकी क्षमता हेतु स्वनिर्मित व्यक्तित्व मापन हेतु 6 व्यक्तित्व कारक प्रश्नावली ‘डी.पी.आई’ परीक्षण के लिए अंगेजी संस्करण का प्रयोग किया गया है। जनसंख्या के रूप में राजस्थान राज्य के सिकार जिले से चयनित दसों प्रखंड से 5 माध्यमिक विद्यालय से 20 छात्रों एवं 20 छात्राओं कुल 200 उत्तरदाताओं के रूप में विद्यार्थियों का चयन किया गया है। आँकड़ों के विश्लेषण हेतु मध्यमान, प्रतिशत, मानक विचलन एवं टी-परीक्षण आदि सांख्यिकीय प्रविधियों का प्रयोग किया गया है। निष्कर्षतः माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व पर सोशल मीडिया का कैसा प्रभाव पड़ता है वह जाँच करने हेतु प्रस्तुत अनुसंधान किया गया है।

Downloads

Download data is not yet available.

References

• चौबे और कमल नयन. (2019). सोशल मीडिया और मतदाता. प्रतिमानए (13): 17-25

• बरमेजोए एफ. (2009). ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में दर्शकों का निर्माणः प्रसारण सेए न्यू मीडिया और सोसाइटी

• पंचोलीए पी. एस. (2018). सोशल मीडिया का बढता सकारात्मक वर्चस्व. Vidhyayana-An International Multidisciplinary Peer-Reviewed E-Journal 3(5).

• राज कुमार सिंह. (2021). वर्तमान समय में सोशल मीडिया की भूमिका का समाजशार्स्रीय परिदृश्य. Academic Social Research 7(4).

• सुनीता कुमारी. (2022). बदलते परिवेश में सोशल मीडिया की भूमिकाः एक समाजशार्स्रीय अध्ययन. Academic Social Research: 8(1).

• सुनीता कुमारी. (2022). सामाजिक जीवन एवं सोशल मीडिया. TAS (Times and Space) International Journal, 1(2).

• Fovet, F. (2019). Impact of the use of Facebook amongst students at high school age with Social, Emotional and Behavioral Difficulties. San Antonio. TX 18-21. Retrieved from http://fie-conference.org.

• Kavita (2015). The Influence of social media on Indian Students and Teenagers, International Journal of Advance Research in Science and Engineering, 4(1), 487-493

• Teka, D., Workineh, B., & Mohit, B. (2019). The Effects of social media on The Psychosocial Adjustment of Secondary and Preparatory Private School Adolescent in Hawassa City. IOSR Journal of Humanities and Social Science (IOSR-JHSS), 24(5), 73-79.

Additional Files

Published

30-10-2023

How to Cite

Indu Pareek. (2023). माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व पर सोशल मीडिया का प्रभाव. Vidhyayana - An International Multidisciplinary Peer-Reviewed E-Journal - ISSN 2454-8596, 9(si1). Retrieved from http://vidhyayanaejournal.org/journal/article/view/1457
Loading...